रुद्रपुर, दिसम्बर 20 -- खटीमा। शुक्रवार देर शाम प्रशासन ने शहर के मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की ।ठंड और बढ़ते कोहरे को देखते हुए देर शाम एसडीएम तुषार सैनी और तहसलीदार वीरेंद्र सजवान ने शहर के मुख्य स्थान सरकारी अस्पताल,कंजाबाग चौराहा,मुख्य चौराहा,रोडवेज स्टेशन,रेलवे स्टेशन,पीलीभीत रोड पर लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलवाए। अलाव जलने से राहगीरों और लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।इस दौरान नगरपालिका की टीम भी प्रशाशन के साथ अलाव की व्यवस्था में लगा रहा। एसडीएम तुषार सैनी ने बताया कि लगातार बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए अलाव की व्यवस्था जारी रहेगी।रेन बसेरों में भी कम्बल और रुकने की व्यवस्था पूर्व में ही कर दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...