रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में दो दिन हो रही लगातार बारिश में नदी-नाले उफान पर आने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खकरा और परवीन नदी में पानी आने से निकटवर्ती कई गांवों में जलभराव हो गया। इसके बाद एनडीआरएफ ने 270 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बने राहत शिविरों में पहुंचाया। पूर्ति विभाग की ओर से सभी के भोजन की व्यवस्था की गई है। जिन जगहों पर लोग खाना बनाने की स्थिति में नहीं हैं। वहां भी भोजन के दो टाइम के पैकेट भेजे जा रहे हैं। वहीं मंगलवार की रात को 93 एमएम बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं। खटीमा क्षेत्र में नदियों के उफान के चलते भी हालात बिगड़ रहे हैं। जगबुड़ा नदी जहां मेलाघाट में जबर्दस्त भू-कटाव कर रही है। कामन नदी भी दियां-गांगी में भू-कटाव कर रही है। बरिया मझोला, पंथागोठ में भी भू-कटाव ...