रुद्रपुर, जुलाई 2 -- खटीमा। पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ महाअभियान के तहत बुधवार को पौधरोपण महोत्सव का शुभारंभ किया गया। नगरपालिका चेयरमैन रमेश चंद्र जोशी, वन विभाग एसडीओ संचिता वर्मा, प्रभारी निरीक्षक झनकइया देवेंद्र गौरव, रेंजर अधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने शुभारंभ करते हुए पौधे लगाए। खटीमा सालबोझी नंबर एक में वन विभाग ने कई हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई थी। इसमें बुधवार को आंवला, आम, जामुन और कोकाट के पेड़ लगाए गए। एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि खटीमा, किलपुरा, सुरई तीनों रेंज में महाभियान के तहत एक से सात जुलाई तक पौधरोपण चलेगा। इस दौरान वन दरोगा धन सिंह अधिकारी, राकेश शाह, भैरव सिंह बिष्ट, जीत प्रकाश, सभासद असलम अंसारी, जीशान अहमद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...