रुद्रपुर, सितम्बर 6 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के मझरा फार्म में सोर घाटी के लोगों ने हिलजात्रा पर्व का भव्य आयोजन किया। यहां हिलजात्रा का आयोजन वर्ष 1976 से लगातार किया जा रहा है। इसकी तैयारी नागपंचमी से शुरू होती है। नागपंचमी के दिन पंच अनाज भिगोकर सप्तमी एवं अष्टमी को गौरा-महेश्वर की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। हर वर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय प्रांगण में हिलजात्रा का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। यह पर्व सदियों से सोर घाटी में फसल की सुरक्षा और समृद्धि के लिए मनाया जाता है। हिलजात्रा कमेटी मझरा फार्म श्रीपुर बिचुवा के लोग, जो दशकों पहले सोर घाटी से तराई में आकर बसे थे, अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए इस पर्व का आयोजन करते आ रहे हैं। पर्व में ग्रामीण बैलों के जोड़े ...