रुद्रपुर, फरवरी 10 -- भारत और नेपाल के 30 साहित्यकार करेंगे शिरकत खटीमा। केआईटीएम कॉलेज में होटल मैनेजमेंट और मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट 12 फरवरी को तीसरे अंतरराष्ट्रीय कवि कुंभ का आयोजन कर रहा है। इसमें भारत और नेपाल के 30 साहित्यकार शिरकत करेंगे। संस्थान के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने बताया कि कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का उद्देश्य क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। साथ ही भारत-नेपाल के बीच मैत्री संबंधों को मजबूत करना है। सम्मेलन में नेपाल से आनंदी पंत अनाम, हेम बाबू लेखक, सरस्वती भाट धामी, सरिता पंथी, हरीश प्रसाद जोशी, अल्मोड़ा से बिशन दत्त जोशी शैलज, यूपी से सत्यपाल सिंह सजग, अनमोल रागिनी चुनमुन, नैनीताल से ओमशंकर मिश्र, पुष्प लता जोशी पुष्पांजलि, यूएस नगर से पुष्प जोशी प्राकाम्य, नवनीत चौधरी जैसे साहित्यकार क...