रुद्रपुर, जनवरी 31 -- खटीमा। नगर पालिका के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पशुवध शाला का 20 लाख रुपए में 1 वर्ष के लिए टेंडर हो चुका है। इधर अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य ने बताया कि टेंडर उत्तर प्रदेश के एक ठेकेदार द्वारा लिया गया है। टेंडर प्रक्रिया के लिए उत्तर केसरी व शाह टाइम्स सहित अन्य में विज्ञप्ति निकाली गई थी। 26 नवंबर 2025 को संपूर्ण टेंडर प्रक्रिया में 25 नवंबर 1 दिन पूर्व फार्म बिक्री हुए थे। अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी कार्यालय में निविदा क्रय समिति के द्वारा निविदा दाताओं की उपस्थिति में टेंडर खोला गया। अधिशासी अधिकारी आर्य ने बताया कि वर्षों से बंद स्लॉटर हाउस खोलने की प्रक्रिया इस निविदा के साथ ही शुरू हो चुकी है। नगर के वार्ड संख्या 9 स्थित स्लाटर हाउस में पशु बध शुल्क वसूली का कार्य विधिवत हो सकेगा। निविदाता को स्लॉटर हाउस में ...