रुद्रपुर, जून 28 -- खटीमा। भाजपा नेत्री रेनू भंडारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 6 के निवासियों ने शुक्रवार को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी को एक प्रार्थना पत्र सौंप कर बरसात में जल भराव के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए खकरा नाले की सफाई की मांग की। प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा है कि बारिश के दौरान खकरा नाले के आसपास के सभी घर पानी से प्रभावित हो जाते हैं जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बरसात के समय में जल भराव से होने वाले नुकसान से बचने के लिए तथा जल निकासी को दुरुस्त किए जाने के दृष्टिगत का खकरा नाले की सफाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...