रुद्रपुर, फरवरी 19 -- खटीमा। खटीमा महाविद्यालय में 24 एवं 25 फरवरी को उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ. हरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि विगत वर्ष इसी कार्यशाला से चयनित छात्र राहुल सिंह मेहरा को उत्तराखण्ड सरकार द्वाराRs.75000 की स्टार्टअप प्रोत्साहन राशि भी मिली हैं। क्षेत्र के सभी इच्छुक युवा अपने स्टार्टअप मॉडल के साथ इस कार्यशाला में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर भागीदारी कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...