रुद्रपुर, अगस्त 17 -- खटीमा, संवाददाता। हल्दी गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। उसकी पहचान थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। रविवार को ग्रामीणों ने पीलीभीत रोड स्थित ग्राम हल्दी के पास रेलवे पटरी के किनारे एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी ललित बिष्ट को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निजी वाहन से अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के थैले में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान 28 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र सीताराम निवासी उमराखान सिंह थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत यूपी के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन मोर्चरी पहुंच...