रुद्रपुर, अगस्त 9 -- खटीमा। खटीमा से भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। जमौर से क्षेत्र पंचायत सदस्य बनीं सरिता राणा को प्रत्याशी बनाया है। माना जा रहा है कि सरिता राणा को यह लाभ उनके पति रविंद्र राणा के भाजपा में सक्रियता के चलते मिला है। रविंद्र राणा की पहचान एक जुझारू नेता के रूप में होती है। वह इससे पहले जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य रह चुके हैं। भाजपाइयों ने सरिता राणा को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...