रुद्रपुर, जून 19 -- खटीमा,संवाददता । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से खटीमा पीलीभीत मार्ग पर चलने वाले लोगों को अब राहत मिलेगी। भारत सरकार के इस टू लेन के सुधारीकरण का टेंडर लग चुका है। स्वीकृति मिलते ही इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो सकेगा। लंबे समय से खस्ताहाल चल रहे खटीमा - मझोला मार्ग की स्थिति के संबंध में एनएच के सहायक अभियंता विनोद कुमार हल्द्वानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत सीमा के मझोला से जुड़ने वाले उत्तराखंड राज्य के लगभग 15 किमी मार्ग के सुदृढ़ीकरण का टेंडर लग चुका है। सप्ताह, 10 दिन में इसकी स्वीकृति मिलने वाली है । इस मार्ग के टू लेन अथवा फोर लेन निर्माण की चर्चाएं अब थम जाएंगी । क्योंकि इस 15 किमी मार्ग की मौजूदा स्थिति का ही सुदृढ़ीकरण का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मार्ग क...