चम्पावत, सितम्बर 21 -- टनकपुर। बुधवार को मनिहारगोठ में नशा मुक्ति अभियान के तहत मनिहार सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ अविनाश वर्मा रहे। खेल आयोजन कर्ता जावेद हुसैन और सरोज हुसैन ने बताया कि पहला मुकाबला बनबसा और खटीमा के बीच खेला गया। बनबसा की टीम ने खटीमा को तीन-शून्य से हराकर जीत हासिल की। विजेता टीम के सौरभ, समीर और मन्नत ने एक-एक गोल किए। निर्णायक मंडल में पवनेश पाटनी, लाइन मैन अनस रजा, रिजवान अली रहे। मैच की प्रस्तुति जावेद अली और मुनीब ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान आयशा खातून, उप प्रधान मो. नजीर और अमजद हुसैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...