रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा। नगर पालिका में स्थानांतरित होकर आईं अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्या ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व प्रभारी अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला के तबादले के बाद प्रियंका आर्य ने ईओ का कार्यभार ग्रहण किया। अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी व पालिका कर्मियों ने नवनियुक्त ईओ का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। ईओ प्रियंका ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर में साफ-सफाई एवं यूजर चार्ज का समय पर भुगतान कराना रहेगा। इस मौके पर रामपाल, खुशबुद्दीन, सुभाष कुमार, सूरज कुमार एवं मनोज वाधवा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...