बोकारो, जनवरी 15 -- बालीडीह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित टेंपल कॉलनी में 24 वर्षीय राकेश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है, वो खटाल चलाकर पूरे परिवार का परवरिश कर रहा था। इस बीच उसके आत्महत्या ने पूरे परिवार के जीवन को संकट में डाल दिया। इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि सुसाइड का कोई ठोस वजह सामने नहीं आया है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर हर संभावना पर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...