भागलपुर, जुलाई 20 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती के सीओ मनोहर कुमार शनिवार को खटारा जीप का ब्रेक फेल होने से बाल-बाल बच गए। चालक ने किसी तरह गाड़ी को रोक दिया अन्यथा दुर्घटना का शिकार हो सकते थे। इसके बाद किसी तरह सीओ को अंचल कार्यालय लाया गया। सीओ ने बताया कि वे कटाव प्रभावित रानी दियारा, टपुआ, एकचारी दियारा का जायजा लेने गए थे। वहां की स्थिति से अवगत होकर वापस लौट रहे थे। खवासपुर से आगे बढ़ने पर जीप का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वह घबरा गए। हालांकि पूरी तरह फेल नहीं होने से चालक ने गाड़ी रोका तो जान में जान आई। किसी तरह गाड़ी को ठीक कराकर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि गाड़ी बिल्कुल खराब हो गई है। जलने जैसी महक भी आ रही है। हालांकि अंचल से दियारा जाते समय भी गाड़ी में कुछ गड़बड़ी हुई थी तो हमने सोचा कि थोड़ा बहुत गड़बड़ है ठीक हो जाएगा। ले...