भागलपुर, नवम्बर 28 -- खटारा गाड़ियों का तैयार होगा डाटा भागलपुर। सड़कों पर खटारा और 20 साल से अधिक पुराने कंडम वाहनों का परिचालन अब महंगा पड़ने वाला है। राज्य के 13 जिलों में 7 लाख से अधिक ऐसे वाहनों की पहचान होने के लिए टीम गठित की गई है। कंडम वाहनों पर नकेल कसने के लिए कई चरण में तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों का ब्यौरा जुटाने और उनके खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। परिवहन विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बड़ी संख्या में 20 साल से भी अधिक पुरानी गाड़ियां अभी भी सड़कों पर दौड़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...