मधुबनी, सितम्बर 15 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा ने सोमवार को खजौली रेलवे स्टेशन पर 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन और नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक को ग्यारह सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कई जनहित के मुद्दों को उठाया। कुशवाहा ने सीतामढ़ी-जयनगर-लदनियां-लौकहा-भीमनगर होकर जोगबनी तक नई रेल लाइन निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से भारत-नेपाल व सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने खजौली रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव,रेलवे गेट 28 सी और 27सी पर ओवर ब्रिज के निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरना प्रदर्शन म...