मेरठ, नवम्बर 12 -- परीक्षितगढ़। क्षेत्र के ग्राम खजूरी में निर्मित किए गए इको फ्रेंडली पार्क व पक्षी आश्रय स्थल का ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, बीडीओ राजेन्द्र कुमार, एडीओ पंचायत डॉ. रामनरेश ने उद्घाटन किया। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षितगढ़ क्षेत्र मे अनवरत नवाचर किए जा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आदि कारणों से निरंतर पक्षियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। उसी दिशा में ग्राम पंचायत खजूरी में यह पक्षी आश्रय स्थल अद्भुत सराहनीय कदम है। इस मौके पर ग्राम प्रधान अफसाना, ग्राम सचिन विक्रांत त्यागी, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष नकुल धामा, अमर सिंह, प्रम...