लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के खजुहा इलाके में रविवार को करीब 150 वर्ष पुराना जर्जर मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के दौरान आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे कई राहगीर बाल-बाल बच गए, जबकि दो बाइक मलबे में दब गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मकान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और सड़क पर धूल का गुबार छा गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। मकान खजुहा निवासी सुदामा जायसवाल के भाई का था, जो लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। बरसात के कारण मकान की दीवारें और छत पूरी तरह कमजोर हो चुकी थीं। रविवार दोपहर अचानक दीवारें चरमराई और देखते ही देखते पूरा मकान जमींदोज हो गया। बगल का एक और मकान गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटवाने का काम शुरू क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.