फतेहपुर, अक्टूबर 9 -- फतेहपुर, संवाददाता। करीब 600 वर्ष पुराने ऐतिहासिक खजुहा कस्बे के श्री रामलीला को लेकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा अहंकारी रावण की सेना लंका के मैदान में पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान जय जय श्री राम के नारे लगाते रहे। इसके पहले रावण की विधिवत पूजा अर्चना की गई। बुधवार ढेर शाम को खजुहा कस्बे के श्री रामलीला में फाटक में खड़े रावण के पुतले की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद रावण तथा उनकी सेना के मेघनाथ कुंभकरण की सेनाएं आगे की ओर बड़ी। जबकि अहंकारी रावण की सेना के आगे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम उनके भाई लक्ष्मण तथा वीर हनुमान आदि चल रहे थे। प्रभु श्री राम की भी पूजा आरती की गई। शोभा यात्रा मुगल मार्ग से पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के सामने पहुंची, जहां से यह शोभा यात्रा लखनाखेड़ा होते हुए लंका के मैदान में पहुंची लंका मैदान में...