अंबेडकर नगर, मई 27 -- महरुआ। भीटी विकास खंड के ग्राम पंचायत खजुरी में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह फेल है। यहां पेयजल के लिए लगाई गई पानी की टंकी टेढ़ी हो जाने से पानी की सप्लाई बंद को गई है। ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण होने से टंकी टेढ़ी हो गई है और कई जगह दरार पड़ गई है। जलापूर्ति बंद होने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत चंदापुर में सिर्फ एक घंटे जलापूर्ति का जाती है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विकास खंड अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक की लेकिन मनमानी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...