रामपुर, सितम्बर 14 -- रामपुर। खजुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा बुजुर्ग निवासी गुरविंदर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 28 मई 2025 को कुछ लोगों ने बिजनेस के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी कर एक करोड़ 94 लाख 39 हजार 485 रुपये ले लिए। बाद में बिजनेस न कराने पर उसे 98 लाख 43 हजार 940 रुपये वापस कर दिए। बाकी की रकम मांगने पर मारपीट की। पुलिस ने अदालत के आदेश पर अंग्रेज सिंह, हरपाल सिंह, देवेंद्र जीत सिंह, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा, करनप्रीत कौर, कुलविंदर कौर पत्नी अंग्रेज सिंह, कुलविंदर कौर पत्नी हरपाल सिंह, सुखविंदर कौर, हर्षदीप सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना काशीपुर उधम सिंह नगर, जोगा सिंह निवासी सनसिटी कॉलोनी थाना इज्जत नगर, बरेली व अन्य चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...