रामपुर, अगस्त 20 -- थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभयात्रा का कृषि एवं राज्य मंत्री बल्देव सिंह औलख ने फीता काटकर झाकियों का शुभारंभ किया। अहरो गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अहरो गांव के दुर्गा मंदिर पर राधा कृष्ण, वासुदेव, सुदामा, शंकर पार्वती, अघोरी और कंस की झांकियां सजाई गई । जिन झांकियों का कृषि एवं राज्य मंत्री बल्देव सिंह एवं ब्लाक प्रमुख कुलबंत सिंह औलख ने मंदिर परिसर में आकर झांकियों का शुभारेम किया। जिसके बाद सजी झांकियां गांव में होते हुये अहरो गांव के मुख्य चौराहे पर होते हुये गांव के शिव मंदिर पर पहुंची। सजी झांकियों का भ्रमण के दौरान जगह जगह महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी झांकियां पुनः दुर्गा मंदिर पर ...