मधुबनी, जनवरी 20 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने के खजुरा गांव में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर कीमती सामान की चोरी की। चोरों ने गणेश चौधरी के घर में घुसकर नकद रुपये, जेवरात, कीमती वस्तु चुरा लिया। गृहस्वामिनी विगत पखवाड़ेभर से दरभंगा में थीं। इस संबंध में गृहस्वामी गणेश चौधरी की पत्नी कंचन देवी ने मधेपुर थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...