गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदापार में सोमवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, सोमवार 15 दिसंबर 2025 को बाइक संख्या UP 53 BN 0889 पर सवार रामपाल चौधरी (50) पुत्र रामसहाय चौधरी और सुबोध गौतम (42) पुत्र बनारसी गौतम, निवासी पचौरी थाना हरपुर बुदहट, गोरखपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से बाइक की हल्की टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। बताया जाता है कि इसी समय गोरखपुर की ओर से आ रही खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पत...