गोरखपुर, अगस्त 12 -- खजनी। खजनी थाना के चौकी उनवल के नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में राधेश्याम के बंद मकान में छत के रास्ते घुसे चोर मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, एक सोने की माला, सोने की एक अंगूठी, एक चांदी का पाजेब, एक हथप्लान चांदी की सहित अन्य कीमती सामान के साथ ही जरूरी कागजात भी चुरा ले गए परिवारीजनों ने बताया लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये का कीमती सामान चोर चुरा ले गए। रविवार की रात 8 बजे के लगभग जब गृहस्वामी घर पहुंचे और मुख्य दरवाजा का ताला खोले तब चोरी की जानकारी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...