खगडि़या, मई 18 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा शहर के संसारपुर मैदान में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के सेंट्रल जोन के अंतिम लीग मुकाबला में शनिवार को खगड़िया जिला क्रिकेट टीम ने सहरसा को नौ रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खगड़िया की टीम ने 34.3 ओवर में 175 रन बनाए। उत्कर्ष आनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन (75 गेंद, 9 चौके) बनाए। वही प्रिंस बबलू कुमार ने 29 रन तथा कप्तान अमन दिनेश कुमार ने 23 रन का योगदान दिया। सहरसा के लिए रमन कुमार राम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 46 रन देकर 7 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सहरसा जिले की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई। खगड़िया टीम के खिलाड़ी शाकिर सारिक ने 10 ओवर में सिर्फ ...