खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व पुलिसिंग को बेहतर करने को लेकर बेगूसराय डीआईजी आशीष कुमार भारती ने मंगलवार को एसपी राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी रही और बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ सीएपीएफ के जवानों के माध्यम से एरिया डोमिनेशन समेत अन्य कार्यों को बेहतर रणनीति के तहत एसपी द्वारा कराया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले में शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रही। जुलाई माह में गृह मंत्रालय से भी मिल चुका है सम्मान: एसपी राकेश कुमार को बीते जुलाई माह में भी गृह मंत्रालय से आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक मिल चुका है। यह पदक उन्हें गया जिले में नगर एसपी रहते हुए नक्सल प्रभावित क...