भागलपुर, जुलाई 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से शुक्रवार को लोगों में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान डेंटल ओपीडी में डेंटल चेयर के उपकरण में आग लग गई। जिससे वह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। शॉर्ट सर्किट लगने के कारण अस्पताल के ओपीडी एवं इमरजेंसी परिसर में फायर सिस्टम की आवाज के कारण अफरातफरी मच गई। वहीं सदर अस्पताल परिसर में शॉर्ट सर्कि ट के कारण पूरी विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई है। इसके कारण एक्स-रे सेंटर, पूर्जा कांउटर समेत विभिन्न जगहों पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। हालांकि इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर में सिर्फ ट्यूब लाइट व पंखे ही संचालित हो पा रहे थे। कोई भी उपकरण संचालित नहीं हो पा रहा था। शॉर्ट सर्किट के कारण कई जगहों पर एसी समेत अन्य विद्युत उपकरण भी जलकर राख हो गया। इ...