जमुई, मार्च 1 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक युवक को महंगा पड़ गया। शनिवार को शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक युवक को पसराहा पुलिस ने सोंडीहा रेलवे ढाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के शक होने पर पसराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष गोविन्द पांडेय युवक को हिरासत में ले लिया। ब्रेथ एनालाईजर से जांच करने पर युवक की शराब पीने की पुष्टि हुई। पियक्कड़ चालक की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठूठी के सत्यनारायण सिंह के पुत्र रामप्रीत सिंह के रूप में हुई। पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में खगड़िया न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...