भागलपुर, सितम्बर 9 -- बेलदौर, एक संवाददाता। वज्रपात से मंगलवार की सुबह बेला नौबाद गांव में पत्नी की मौत हो गई। वही पति घायल हो गए। मृतका बेला नौबाद पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राजेश शर्मा की 30 वर्षीया पत्नी ज्योति देवी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में पत्नी की मौत रास्ते मे हो गई। जबकि पति का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया जा रहा है। इलाज के बाद पति की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है। बताया जाता है कि घटना के समय पति- पत्नी अपने खेत में लगे धान की फसल की निकाई गुड़ाई कर रहे थे। इसी क्रम में वज्रपात से पति-पत्नी घायल हो गए। घायल होने के आधे घंटे के अंदर ही पत्नी ने दम तोड़ दिया। जबकि पति का इलाज किया जा रहा है। घटना के शिकार दंपतती को दो पुत्री है। इस घटना के बाद ...