भागलपुर, अप्रैल 22 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के अलौली थानां क्षेत्र अंतर्गत हथवन पंचायत के बागमती नदी के बंदर झुल्ल घाट पर मंगलवार को गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। जिसकी पहचान अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के वार्ड 13 निवासी मनोज यादव के 20 वर्षी पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक ने सदर अस्पताल में बताया कि एक महिला पर डायन का आरोप के मामले में दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी। वहीं वह बागल में खड़ा होकर लड़ाई देख रहा था। उसी दौरान एक पक्ष ने गोलों चला दी, जो उसे लग गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अलौली सीएचसी लाया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...