भागलपुर, सितम्बर 26 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में शुक्रवार को लाचार मां नें पैसा देने से इंकार किया तो बेटा ब्लेंड से आत्महत्या करने का प्रयास किया I घायल युवक मुरादपुर गांव निवासी चंद्रकिशोर मिश्रा का 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जा राजा है I परिजनों नें खून से लथफथ सूरज को इलाज के लिये सीएचसी लाया I घायल युवक का प्राथमिक उपचार बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया I प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सूरज किसी काम के लिये अपनी मां से रुपए की मांग की I मां नें अपने बेटा के पास असमर्थता दिखाते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया I मां द्वारा पैसा देने से इंकार के बाद युवक अपने घर से बाहर निकल गया I मौक़े पर उसने गले में ब्लेंड मार लिया I खून से लथपथ युवक घर आया I अपने बेटे को खून से लथपथ देख...