भागलपुर, जनवरी 28 -- गोगरी, एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरनिया गांव स्थित मुख्य सड़क पर बाइक पर सवार 56 वर्षीय अधिवक्ता बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो ने पहुंचकर घायल अधिवक्ता को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। घायल की पहचान परबत्ता के रहने वाले सदानंद मालाकार के रूप में की गई। वे गोगरी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता है। परबत्ता से गोगरी न्यायालय जा रहे थे। घायल परिजनों ने सूचना मिलते ही उन्हें निजी क्लिनिक से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उपचार कर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...