भागलपुर, मई 10 -- बेलदौर । एक संवाददाता टोटो पलटने से उस पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से शनिवार को घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कर एक को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की देर शाम बेलदौर निवासी बुलेट साह के घर के समीप की बताई जा रही है। घायल की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी 76 वर्षीय वृद्ध ब्रह्मदेव चौधरी एवं नगर पंचायत के सड़कपुर गांव निवासी श्यामदेव शर्मा के 40 वर्षीया पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। टोटो पर सवार 75 वर्षीय रोहियामा गांव निवासी महावीर चौधरी इस घटना में बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त टोटो यात्री को लेकर रोहियामा गांव की ओर जा रही थी, इसी क्र...