भागलपुर, नवम्बर 10 -- परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के अगुवानी महेशखुट मुख्य सड़क स्थित महेशलेट मोड़ के पास सोमवार को सीएनजी टेंपो के पलटने से महिला सहित चार यात्री घायल हो गए I घायलों में मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राम प्रकाश सिंह के पुत्र सीताराम सिंह। महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोछारी गांव निवासी हरिश्चंद्र प्रसाद चौरसिया की पत्नी ममता देवी, बैसा गांव निवासी पंकज चौरसिया की पत्नी नीलम देवी व उनकी पुत्री छोटी कुमारी शामिल हैं। स्थानीय ग्रामीणों व 112 नंबर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती कराया I सभी घायलों में सीताराम सिंह सहित दो की हालत गंभीर देख उसे बेहतर उलाज के लिये सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग सीएनजी पर सबार होकर गंगा स्नान करने अगुवा...