भागलपुर, जनवरी 28 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि। खगड़िया रेलवे जंक्शन पर मंगलवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्य टिकट निरीक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में विभिन्न ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर करीब दो सौ बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। करीब डेढ़ लाख फाइन की राशि वसूल की गई। चेकिंग में टीटीई विकास कुमार, विश्वजीत, मुकेश, राजीव, नीरज आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि लगातार यह अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...