भागलपुर, सितम्बर 1 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया गांव के एक युवक का अवैध देसी कट्टा के साथ तस्वीरें वायरल के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को देसी कट्टा के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़िया गांव निवासी शंभू कुमार सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। इधर चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने छापामारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...