भागलपुर, दिसम्बर 16 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के गोशाला मेला से पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाश मुंगेर जिले के टीकारामपुर गांव निवासी बुद्धन यादव का 19 वर्षीय पुत्र तूफानी यादव उर्फ अभिषेक बताया जा रहा है। अपर थानाध्यक्ष मनिता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि बदमाशों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। तलाशी में उसके पास से एक कट्टा, एक कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया गया। कांड संख्या 162/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक रविन्द्र प्रजापत भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...