भागलपुर, सितम्बर 27 -- बेलदौर । एक संवाददाता थाना चौक के समीप ई रिक्शा पलटने से उस पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलावस्था में सबों का इलाज पीएचसी में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की संध्या की बताई जा रही है। घायलों का पहचान पचौत पंचायत के मुरली गांव निवासी तपेश्वर चौधरी, अनिला देवी एवं मंजुला देवी के रूप में की गई है। गंभीर रूप से घायल तपेश्वर चौधरी को रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार ई रिक्शा बेलदौर से मुरली गांव की ओर जा रही थी इसी क्रम में घटनास्थल पर कोई चूक हो जाने से वह पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...