भागलपुर, फरवरी 17 -- बेलदौर एक, संवाददाता आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल कर राख हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे यह विकराल रूप धारण नहीं कर पाई। घटना सोमवार को कुर्बन पंचायत के ददरौजा गांव की बताई जा रही है। इस घटना में मोहम्मद कैलू अली के पुत्र मोहम्मद कमाल एवं मोहम्मद जब्बार तथा मोहम्मद कमाल के पुत्र मोहम्मद जाबिर का घर जल जाने का दावा पीड़ितों के द्वारा की जा रही है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट पर सहाय्य राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...