भागलपुर, जुलाई 22 -- बेलदौर, एक संवाददाता। पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी स्वर्गीय रघुनाथ शर्मा के पुत्र पांडव शर्मा एवं चोढ़ली पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी मोहम्मद फजूल के पुत्र मोहम्मद नासिर शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पांडव को शराब पीने के आरोप में तथा जबकि मोहम्मद नासर को दहेज प्रताड़ना के तहत दर्ज बेलदौर थाना कांड संख्या 219/2025 के नामजद अभियुक्त के रूप में गिरफ्तार किया गया। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि फरार वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...