भागलपुर, अक्टूबर 12 -- बेलदौर। पुलिस ने महिनाथनगर एवं कैंजरी पंचायत के बहुरवा गांव में अलग-अलग छापामारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी का पहचान महिनाथनगर गांव निवासी मुशहरू यादव के पुत्र मुकेश यादव एवं बहुरवा गांव निवासी रामदेव सदा के पुत्र विद्यानंद सादा के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार मुकेश यादव को थाना में दर्ज बेलदौर थाना कांड संख्या 98/25 के नामजद अभियुक्त के रूप में, जबकि विद्यानंद सादा को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इधर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि लगातार कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...