भागलपुर, फरवरी 20 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी-बदलाघाट रेलवे स्टेशनके बीच ट्रेन से कटकर गुरुवार को एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी। घटना 53 नंबर रेल पुल के पास की बतायी जा रही है। मृत युवक छींटदार ब्लू रंग का शर्ट ऊपर से एक हॉफ टी-शर्ट पहना हुआ है। सूचना पर पहुंची मानसी जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने घटना की छानबीन की। घटना किस ट्रेन से हुई इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर शिनाख्त की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...