भागलपुर, अगस्त 28 -- बेलदौर, एक संवाददाता। दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए आसपास के लोगों के सहयोग से नजदीकी क्लिनिक में गुरुवार को भर्ती कराया गया। घटना बेलदौर फुलवड़िया पीडब्ल्यूडी सड़क में स्थित फुलवड़िया टेम्पो स्टैंड के निकट की बताई जा रही है। घायल बाइक सवार की पहचान सकरोहर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी विनोद राम के 18 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गई है। घायल के मुताबिक घटना के समय वह मधेपूरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना के सिनवारा गांव से अपने एक रिश्तेदार के यहां से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी क्रम में घटनास्थल के निकट सामने से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घटना की अधिकारिक तौर पर पुष्टि फिलहाल नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्...