अररिया, जनवरी 6 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि भारत भीम गुरु शांति प्रकाश जी की 33वीं पुण्यतिथि क्रांतिकारी युवा परिषद् खगड़िया द्वारा दयानंद योग आश्रम विद्याधार में धर्मेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मनाई गई। सभी लोगों ने गुरु शांति प्रकाश जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शांति गुरु जी का जीवन सत्य एवं सादगी से परिपूर्ण था। वे हमेशा खगड़िया के बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम शाला से जुड़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे। यही कारण है कि उस समय अति आधुनिक उपकरण आदि नहीं रहने के बावजूद सैकड़ो युवा प्रत्येक वर्ष सेना भर्ती आदि में सफल होकर देश की सेवा करते थे। वही खगड़िया कांग्रेस के जिला प्रवक्ता अरुण स्वर्णका...