भागलपुर, नवम्बर 27 -- बेलदौर, एक संवाददाता। इतमादी पंचायत के घोड़बथना गांव में आग लगने से 10 घर सहित कई बकरियां जलकर राख हो गई। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। आस-पास के लोगों के सहयोग से इस पर शीघ्र काबू पा लिया गया, जिससे यह विकराल रूप धारण नहीं कर पाई है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान के होने की बात बताई जा रही है। जिसमें में बकरियां, खाने-पीने का सामान, कपड़े फर्नीचर आदि सहित घर में रखे अन्य सामान शामिल है। घटना की सूचना पर सीओ के निर्देश पर गुरुवार के दोपहर में राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर 10 घरों के जलने की पुष्टि की है। पीड़ितों में अस्मिना खातून, रोजिदा खातून, संजीता खातून, जालिसा खातून, अफसाना खातून, अवरुण खातून, संजीदा खातून, रशीदा खातून, श...