किशनगंज, मार्च 3 -- किशनगंज। खगड़ा मेला में रविवार को लोगों की भीड़ जुटी थी। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छी खासी संख्या में लोग मेला देखने गये थे। बच्चे मेले में आकर्षक झूलों का लुत्फ उठा रहे थे। वहीं सुरक्षा को लेकर मेले में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। रामपुर रेल गुमटी बंद होते ही रेल गुमटी के दोनों ओर गाड़ियों का जमावड़ा लग जाता था। जाम को लेकर यातायात थाने की पुलिस भी बस स्टैंड से मेला जाने वाले मार्ग पर मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...