किशनगंज, दिसम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता खगड़ा मेला ग्राउंड में हर वर्ष मेला लगाया जाता है। इस बार भी ऐतिहासिक खगड़ा मेला लगाया जाएगा।मेला लगाए जाने को लेकर तैयारी जोड़ो पर है।मेला लगाए जाने को लेकर मेला परिसर की साफ सफाई की जा रही है। संभवत: इस माह के अंतिम सप्ताह या नए वर्ष के पहले या दूसरे सप्ताह में खगड़ा मेला का उदघाटन हो सकता है।मेले में तरह तरह की दुकानें, झुला, मौत का कुंआ,चित्रहार आदि आकर्षण का केंद्र रहता है। खगड़ा मेला का इतिहास पुराना है।खगड़ा मेला किशनगंज की पहचान हुआ करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...