भागलपुर, फरवरी 24 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले में शिक्षकों की किसी तरह की लंबित वेतन भुगतान मामले को त्वरित निष्पादित करने के लिए आगामी 27 फरवरी को शहर स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार लगाया जाएगा। शिक्षक दरबार में शिक्षक दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक पहुंचकर साक्ष्य सहित आवेदन जमा कर सकते हैं। जमा आवेदनों का अवलोकन खुद डीईओ कर जल्द निष्पादित करेंगे। संबंधित शिक्षकों से आवेदन प्राप्त करने के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया है। जिस पर अलग-अलग शिक्षाकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि शिक्षकों को किसी तरह की समस्या नहीं हो। खगड़िया डीईओ की इस पहल को शिक्षक सराह रहे हैं। शिक्षक दरबार में सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन सहित सभी प्रकार के बकाया वेतन भुगतान, ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित आवेदन साक्ष्य सहित जमा लिया जाए...